डिबाई पुलिस ने मंदिरों से पीतल के घण्टों की चोरी करने वाले 5 शातिर चोर को किया गिरफ्तार,गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पीतल के 96 घण्टे बरामद।पीतल के घण्टों को पिघलाकर सिल्ली बनाकर बाजार में बेचते थे शातिर चोर। अलग अलग मंदिरों से चोरी किये गए थे पीतल के घंटे,पुलिस ने घंटा चोरों को गिरफ्तार कर मन्दिर से घण्टा चोरी की कई वारदातों का किया खुलासा।