पलवल: हथीन नगर पालिका में फिर खिला कमल, राकेश गर्ग बने उपप्रधान
Palwal, Palwal | Sep 18, 2025 पलवल की हथीन नगर पालिका में फिर से कमल खिल गया है। राकेश गर्ग हथीन नगर पालिका से उप प्रधान बनाए गए हैं। चेयरपर्सन रेनू लता सुमित राजपूत ने अपना वादा निभाया और वर्षों से भाजपा के सच्चे सिपाही रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश गर्ग के सिर पर उपप्रधानी का ताज सजा है। इस मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई और राकेश गर्ग का जोरदार स्वागत किया गया।