मंझनपुर: नीवी अस्पताल पर आरोप लगाते हुए युवक ने मंझनपुर में कहा- इलाज के लिए लिया गया सवा लाख से ज़्यादा, सीएमओ ने कहा होगी जांच
जिला पंचायत कार्यालय मंझनपुर अध्यक्ष से शिकायत करने के लिए गौरडेरा का रहने वाला रोशन लाल सोमवार पहुंचा था।प्रतिनिधि को शिकायती पत्र देकर सीएमओ से कार्रवाई की मांग की।बताया कि सिराथू के निवी अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज के लिए 20000 बताकर सवा लाख रुपए से ज्यादा ले लिया,सही इलाज नहीं किया।मामले पर सीएमओ ने बताया- जानकारी मिली है टीम भेजकर जांच व कार्रवाई होगी।