निज़ामाबाद: निजामाबाद में बिजली बिल राहत योजना 2025 का जोरदार प्रचार, ढोल-नगाड़ों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बे में आज गुरुवार को दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत विभाग की ओर से विद्युत बिल राहत योजना 2025 के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान एसडीओ निजामाबाद अमित श्रीवास्तव एवं जेई आदर्श वर्मा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से संचालित किया गया ।