मंझनपुर: अवाना आलमपुर में जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर बैनामा विलेख का किया सत्यापन
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जनपद के विभिन्न उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों में सबसे बडे मूल्य के विक्रय विलेख में से तहसील मंझनपुर के उप निबन्धक कार्यालय में पंजीकृत एक विक्रय विलेख सख्या-4815/2025 का अवाना आलमपुर में शुक्रवार को लगभग 2 बजे जाकर स्थलीय सत्यापन किया है।