घाटमपुर: घाटमपुर थाने परिसर में चौकीदारों के साथ एसीपी ने की बैठक, बांटी ड्रेस
घाटमपुर थाने परिसर में एसीपी ने चौकीदारों संग बैठक की है। जहां पर पहुंचे चौकीदारों को एसीपी व इंस्पेक्टर ने बीपीओ से जुड़कर सूचना तंत्र को मजबूत करने को कहा।साथ ही सप्ताह में एक बार थाना प्रभारी से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराने को कहा।जिसके बाद एसीपी ने सभी चौकीदारों को पैंट,शार्ट,बेल्ट वितरित किए व एक महिला चौकीदार को साड़ी देकर सम्मानित किया है।