लोहरदगा: बिजली चोरी पर JUVNL का शिकंजा, सदर थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी, 5 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई, अवैध कनेक्शन काटे
अभियान के दौरान हिरही, भोक्ता बगीचा रेलवे स्टेशन के समीप तथा हेसल क्षेत्र में सघन जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि कुछ उपभोक्ता निगम के मुख्य एलटी तार में अवैध टोका फंसाकर अपने पक्के मकानों में बिजली का उपयोग कर रहे थे। छापेमारी के दौरान सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा, हेसल आदि गांवों के पांच लोगों पर कार्रवाई की गई जिसमें एक एक व्यक्ति पर 12,002 रुपये