कासगंज: जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस ने की चेकिंग, 123 वाहनों के काटे चालान
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को यातायात पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराराऊ बाईपास व हजारा नहर पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और व्यावसायिक वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 123 वाहन चालकों के चालान किए गए तथा चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया।