विद्युत ऊर्जा चोरी यानी कि बिजली चोरी को लेकर अभियान चलाया गया है। जिस क्रम में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।बता दे की यह अभियान कनीय विद्युत अभियंता अजित रंजन के द्वारा चलाया गया है। जिसमें बारुण थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा, हसनपुरा में अभियान चलाते हुए चार लोगों विरुद्ध प्राथमिकी बारुण थाने में कराई गई है।