कैथल: AVTS कैथल ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, चुराई हुई बाइक बरामद
बाइक चोरी करने के मामले की एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जयभगवान की टीम द्वारा करते हुए बाबा बस्ती चीका निवासी विशाल को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनकपुरी कालोनी निवासी आशु की शिकायत अनुसार 25 जुलाई को खुराना रोड़ पर स्थित माइलस्टोन स्कूल के बाहर खड़ी बाइक में रखे मोबाइल सहित अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। ज