रन्नौद: माडा गणेशखेडा में टॉयलेट करके लौट रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल
जानकारी के मुताबिक फरियादी प्रदीप लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम केमखेडा थाना मायापुर ने पुलिस को बताया की मैं अपनी मोटरसाइकल डीलेक्स से शिवपुरी से अपने घर केमखेडा जा रहा था।कि तभी दिन के करीब दोपहर 2.00 बजे की बात है।कि मैं माडा गणेशखेडा में राजपूत ढाबा के पास पहुँचा।मैने वहाँ पर अपनी मोटरसाइकल खड़ी कर ली और टॉयलेट करने लगा।