जयपुर एसीबी की टीम ने सिरोही के एक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। सिरोही से जयपुर आकर रिश्वत के 50 हजार रुपए लेते एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी टीम उसके घर और ऑफिस की तलाशी ले रही है। एडि.एसपी (एसीबी) संदीप सारस्वत ने बताया- जयपुर एसीबी टीम ने सिरोही के भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना को अरेस्ट किया है।