जालौन: उप डाकघर पर आधार कार्ड अपडेट को लेकर पहुंचे लोगों के बीच हुई तड़प-झड़प, वीडियो हुआ वायरल
Jalaun, Jalaun | Sep 16, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर में स्थित उप डाक घर पर आधा सैकड़ा लोगों की भीड़ आधार कार्ड के अपडेट को लेकर लगी थी,वहीं एक दूजे में तड़प झड़प हो गई है,जिसका वीडियो किसी ने बनाकर आज दिन मंगलवार समय लगभग 5 बजे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है,वीडियो में लोग एक दूजे से तड़प झड़प कर रहे है,आधार कार्ड अपडेट करवाने को लेकर लोग परेशान हो रहे है।