फूलपुर: माहुल में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, दुर्गा पूजा, रामलीला व मेले को लेकर बनाई गई शांति व सुरक्षा की रणनीति
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल नगर के राम लीला मैदान माहुल नगर में सोमवार के दिन दोपहर 2 बजे शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने की, जबकि नगर पंचायत माहुल के अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हैं।