सूर्यपुरा: सूर्यपुरा और दावथ अंचल कार्यालय में सीओ और एसएचओ ने भूमि विवाद के निपटारे को लेकर लगाया जनता दरबार
सूर्यपुरा और दावथ अंचल कार्यालय में शनिवार को 03 बजे तक भूमि विवाद के निपटारे को लेकर सीओ और एसएचओ ने लगाया जनता दरबार। सूर्यपुरा अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंचल कार्यालय परिसर में थाना के एस आई तरुण कुमार के साथ जनता दरबार लगाया गया इस दौरान अंचल क्षेत्र के कुल तीन गांव मैदाना, हुंकाडीह और नारायणपुर से तीन मामले