बड़वानी: बिजली शेड्यूल बदलने का विरोध करने किसान विघुत वितरण कंपनी धनोरा आर-1 ग्रिड पर पहुंचे, दिया ज्ञापन
बड़वानी तहसील के धनोरा के मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आर-1 ग्रिड पर आज बुधवार ग्राम बोरलाय, धनोरा, पिपरी सहित अन्य गांवों से पहुंचे किसानों ने कृषि-बिजली के बदले हुए शेड्यूल का विरोध किया है। वे दिन में 10 घंटे बिजली देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग शेड्यूल बदल कर बिजली देने का मसौदा बना रहा है। किसानों का आरोप है कि सर्द रात में मिलेगी