फतेहपुर: बरोट-हौरी देवी मार्ग किनारे अधकटे पेड़ का वीडियो हुआ वायरल, विभाग का कहना सुबह होगी जांच
फतेहपुर के तहत पड़ते बरोट -हौरी देवी मार्ग किनारे अधकटे पेड़ का वीडियो रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे से सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. जिसमे एक शख्स साफ कहता सुनाई दे रहा है कि पेड़ को चारो तरफ से कटर के साथ काटने का प्रयास किया गया है. वही उक्त शख्स ने बिभाग से भी अपील क़ी है कि इस पेड़ को या तो हटाया जाए या फिर कोई अन्य कार्रवाही क़ी जाए.