मुसाफिरखाना क्षेत्र कादूनाला स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एक दिवसीय मौन व्रत रखकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। यह उपवास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर किए जाने के आरोपों के विरोध और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की मांग को लेकर आयोजित किया।