दरभंगा: शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर मां का पट खुलते ही उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़, भरी खोईचा
दरभंगा में शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि पर मां का पट खोला गया। जहां मां का पट खुलते ही महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सैकड़ो की संख्या में मौजूद महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के समक्ष खोईचा भरी। ऐसा ही कुछ देखने को मिला लहेरियासराय के के एम टैंक दुर्गा पूजा समिति परिसर में सोमवार को दोपहर 3:00 बजे।