महसी: चहलारी घाट पुल से घाघरा नदी में महिला ने लगाई छलांग, NDRF की टीम तलाश में जुटी, भाई ने बचाने की कोशिश की
जनपद सीतापुर के गोलोक निवासी शालू अपने रिश्तेदार के साथ बहराइच के मैथोरा रिश्तेदारी में जा रही थी। घाघरा नदी के पुल पर पहुंचते ही शालू ने मोबाइल फोन गिरा दिया। फोन उठाने के लिए जैसे ही रिश्तेदार ने गाड़ी रोकी तभी वह घाघरा नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची हरदी थाने की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की।