ऋषिकेश: घने जंगल में पर्यटकों की कर फांसी, मालवे में लक्ष्मण झूला पुलिस ने रात के अंधेरे में निकाले पर्यटक
लक्ष्मण झूला इलाके में घने जंगल में पर्यटकों की कार फंसी मलवे में ।रात होने की वजह से नहीं निकल पा रहे थे। पुलिस पहुंची मौके पर क्रेन लेकर, लक्ष्मण झूला पुलिस ने किया शकुशल रेस्क्यू पर्यटकों का। बाघ, हाथी भी मौजूद थे इलाके में।पर्यटकों का डर की वजह से हालत हो गयी थी खराब। सहमे थे पर्यटक।