आगामी 26 जनवरी को उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर पंचायत समिति सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने की। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तथा समारोह को गरिमामय ढंग से आयोजित करने को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियो रहे।