भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा ने आज गांव चमरोड़ी व रादौरी में भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ सैर कर जनसंपर्क किया। इस अवसर पर भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा सुबह की सैर के माध्यम से जनता से जुड़ने की परंपरा को अब उनके पुत्र नेपाल राणा भी आगे बढ़ा रहे हैं। इससे लोगों को अपने नेता से सीधा संवाद करने का अवसर मिल रहा है और समस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच भी बन रहा है।