रोहट: PHED कार्यालय रोहट से ट्रैक्टर व टैंकरों में पानी नहीं भरवाने पर मालिकों ने जताया आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक भाटी
Rohat, Pali | Jun 2, 2025 रोहट क्षेत्र केphed कार्यालय पानी के टैंकर और ट्रैक्टर नहीं भरवाने पर मालिकों का आक्रोशफूट पड़ा जो उन्होंने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू करदिया जानकारी पर विधायक भीमराज भाटी मौका स्थल पर पहुंचे जहां पर जलदाय विभाग के अधिकारी कान सिंह राणावत को बुलाकर आपसी समझाइश कर मामला शांत किया गया।