बड़वानी: देवउठनी एकादशी पर बड़वानी जिले में हुआ पूजन, मांगलिक कार्यों की हुई शुरुआत
बड़वानी देवउठनी एकादशी पर शनिवार शाम से देर-रात तक बड़वानी जिला मुख्यालय सहित अंजड नगर व अंचल में माता तुलसी व भगवान शालिग्राम का विवाहोत्सव मनाया गया। आंगन में रंगोली बनाकर मंडप सजाया गया। तुलसी माता व शालिग्राम भगवान का पूजन किया। थालियां बजाकर देवताओं को जगाया। मंगल गीत गाए। दीपकों से घर-आंगन सजाए व आतिशबाजी की गई। इससे पहले बाजार में भी रौनक रही।