बांसवाड़ा: चिड़ियावासा में यादव समाज की जमीन पर लगे दो हेडपंप चोरी, समाजजनों ने दी रिपोर्ट
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिड़ियावासा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कुल से कागदी नदी की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित यादव समाज के नोहरे की जमीन पर लगे दो हेडपंप चोरी होने का मामला सामने आया हे। रविवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार इस मामले मे यादव समाज के समाजजनों द्वारा रिपोर्ट सदर थाने मे रिपोर्ट दी हे।