महराजगंज पुलिस की साइबर टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सोनौली साइबर टीम ने NCRP पोर्टल के माध्यम से कार्रवाई करते हुए साइबर फ्राड का शिकार हुए पीड़ित ऋषि जायसवाल के HDFC बैंक खाते से कटे 97,400 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई।