तमकुही राज: बभनौली रजवटिया स्कूल में बड़ा हादसा टला, सांप को मारते समय कक्षा 7 का छात्र घायल, सिर में लगे टांके
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनौली रजवाटिया में को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कक्षा 7 का छात्र ओमवीर (12) सांप को पत्थर से मारने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पत्थर उसके सिर पर लग गया और वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद बच्चों और शिक्षकों में चीख-पुकार मच गई। विद्यालय की अध्यापिका अनिता भारती ने तत्काल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी।