बदरवास: खाईखेड़ा में सिंध नदी के तेज बहाव में 75 वर्षीय बुजुर्ग बहे, SDERF की टीम द्वारा तलाश जारी
शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के खाईखेड़ा गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल सिंह यादव सिंध नदी के तेज बहाव में बह गए। देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। जानकारी के मुताबिक गोपाल सिंह यादव, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी भैंसों को लेकर सिंध नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ भैंसे नदी में उतर गईं।