ग्राम नाराहट में बंदरों की बढ़ते हुए आतंकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीण जानकारी देते हुए बताया कि बंदरों के झुंड खेतों में खड़ी हुई किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही गांव में घरों की छत पर अनाज इत्यादि सुखना भी काफी मुश्किल हो गया है। बताया गया कि बंदर अब लोगों पर भी हमला करने लगे हैं, जिसके चलते कई लोग घायल हो चुके हैं।