भदोही: अभोली सीएचसी पर आशा संगिनियों, आशाओं व सीएचओ की कलस्टर बैठक हुई आयोजित
अभोली सीएचसी पर आशा संगिनियों, आशाओं व सीएचओ की कलस्टर बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसीएमओ और जिला क्षय रोग अधिकारी ने कर्मचारियों को तमाम जरूरी निर्देश दिए हैं। इस मौके पर आशाओं को प्रतिदिन 20 आभा आईडी बनाकर संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया।