लडभड़ोल: नम आंखों से दी गई रकतल के टैक्सी चालक अनिल को अंतिम विदाई, 3 साल के मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि
मोहाली में बेरहमी से हत्या कर दिए गए टैक्सी चालक अनिल कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 1 बजे जैसे ही उनके पैतृक गांव रकतल पहुंचा, पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। परिवार की चीख-पुकार और गांव वालों की नम आंखों ने माहौल को बेहद गमगीन बना दिया। कुड श्मशान घाट पर उनके तीन वर्षीय मासूम बेटे रियांश ने उन्हें मुखाग्नि दी। मासूम रियांश शायद यह समझ भी नहीं पा रहा था।