तिर्वा: ठठिया के औसेर में सहकारी समिति पर घंटों लाइन लगने के बाद खाद न मिलने पर किसानों ने किया हंगामा
Tirwa, Kannauj | Nov 3, 2025 कन्नौज जिले के ठठिया इलाके के साधन सहकारी समित पर घंटों खाद के लिए लाइन लगाने के बाद खाद नहीं मिली इससे किसानों ने हंगामा कर नाराजगी जताई हैं।निजी दुकानदारों पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है।