श्योपुर: भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई, हजारेश्वर मंदिर से निकला चल समारोह व कलश यात्रा
श्योपुर। इंजीनियरिंग के देवता माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर बुधवार को दोपहर 01 बजे शहर में विशाल चल समारोह निकाला गया, इसके पूर्व मंदिर पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया, इसके साथ ही दुकानों और कारखानों में मशीनो, कलपुर्जों की पूजा भी की गई।