मिल्कीपुर: मिल्कीपुर के क्रय केंद्रों पर किसानों का धान समय पर नहीं बिक रहा, कारण- धान विक्रय आवेदन पत्र का सत्यापन न होना
मिल्कीपुर में क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो गई, लेकिन विक्रय आवेदन पत्र सत्यापित न होने के कारण क्रय प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही। आवेदन पत्र सत्यापित कराने के लिए किसान अधिकारियों, कर्मचारियों के पास चक्कर लगा रहे। शनिवार शाम चार बजे हैरिंग्टनगंज व चिखड़ी केंद्र की प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया, कि दोनों क्रय केंद्रों पर अभी तक 146क्विंटटल की खरीद हुई