निवास: ग्राम भीखमपुर में खेत के कुएं में गिरा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान
Niwas, Mandla | Nov 12, 2025 मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीखमपुर में कृषि कार्य करते समय एक ट्रेक्टर की अचानक स्टेरिंग फैल हो जाने के चलते खेत पर बने कुएं पर ट्रैक्टर जा गिरा। समय रहते चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।वही कुआं में अत्यधिक पानी होने की वजह से ट्रेक्टर पानी के अंदर डूब गया था जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया हैं।