छाता: कोसीकला पुलिस और आबकारी टीम ने 70 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
Chhata, Mathura | Nov 25, 2025 थाना कोसीकला पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात 70 पेटी हरियाणा माका की अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया नंदगांव रोड पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने एक कार जिसमें 9 पेटी शराब तथा एक ट्रक इसमें 61 पेटी शराब लगी हुई थी के साथ सौरभ फाहेयाद एवं आकाश को गिरफ्तार किया जिन्हें आबकारी अधिनियम में जेल भेज दिया है।