हरदोई: हरदोई में सदर सांसद जयप्रकाश रावत का बयान, कहा- जिले में लगभग 5 लाख 50 हजार वोट कम हुए हैं
Hardoi, Hardoi | Jan 9, 2026 हरदोई जिले में एसआईआर को लेकर कम हुए वोटो को लेकर सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने बताया कि हरदोई जिले में लगभग 5 लाख 50 हजार वोट कम हुए हैं।और उसमें जो सबसे बड़ी जिनके दो,तीन वोट बन गए है और जब एक ही वोट रहना है तो दो वोट कटेंगे ही इसी वजह से ऑटो विधानसभाओं में वोट कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत लोग इस दुनिया में नहीं रहे उनके तो वोट काटेंगे ही।