नागौद: बाबूपुर पुलिस ने गांजा, कट्टा, पिस्टल व 8 कारतूस के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
Nagod, Satna | Sep 14, 2025 बाबूपुर चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह बैस व प्रधान आरक्षक सुरेश सिंह ने सहयोगी स्टाफ के साथ आरोपी बब्बू उर्फ रामनिवास विश्वकर्मा निवासी सगमनिया को 1 किलो 400 ग्राम गाँजा,315 बोर का कट्टा एवं एक पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।साथ ही NDPS व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही को अंजाम देते हुए मामले को लिया विवेचना में।