सुंदर नगर: तकनीकी शिक्षण संस्थानों में नए सत्र से पाठ्यक्रमों में 'यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी इन आपदा प्रबंधन' विषय शामिल होगा: तकनीकी मंत्री
सुंदरनगर में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार शाम 4 बजे पत्रकारों से बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि नए सत्र से प्रदेश के सभी तकनीकी संस्थानों के पाठ्यक्रमों में यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी इन डिजास्टर मैनेजमेंट विषय को शामिल किया जाएगा,जिससे आने वाले समय मे प्रदेश के कोने कोने में एक प्रशिक्षित मैनपावर हर समय उपलब्ध होगी जो मददगार साबित होगी।