पनागर: लोकल यूथ सर्वेयरों ने लंबित वेतन की मांग के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
डीएसई के माध्यम से प्रशासन ने खेतो के सर्वेयरो के लिए लोकल यूथ की नियुक्ति की थी।वही पनागर तहसील से कलेक्टर कार्यालय पहुँचे यूथ सर्वेयरो के जिला संयोजक और अन्य सर्वेयरो ने लंबित वेतन की मांग को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और बताया की सर्वेयरो ने काम ईमानदारी से किया लेकिन आज तक उनका वेतन नही मिला।करीब 1542 सर्वेयरो का 64 लाख वेतन लंबित है।