बाघमारा/कतरास: कतरास के सिजुआ स्थित डीएसपी ऑफिस में घुसा अजगर, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
कतरास के सिजुआ स्थित डीएसपी ऑफिस में अजगर के प्रवेश से अफरा-तफरी मच गई। स्नेक कैचर दिलीप दसौंधी ने सूचना पाकर बड़ी मशक्कत से अजगर को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उनकी तत्परता से स्थिति नियंत्रित हो गई और क्षेत्र में दहशत समाप्त हुई।