महावन: कस्बा राया में शादी समारोह के दौरान मैरिज होम के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद, चोरों के हौसले बुलंद
थाना राया क्षेत्र में श्रीराम पैलेस के बाहर मैरिज होम के बाहर खड़ी एक वाइक को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया जिसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित अजीत पुत्र मोहर सिंह निवासी नगला खेड़ा पानी गांव शादी समारोह में शामिल होने आया था बाइक को बाहर खड़ी कर अंदर चला गया पीछे से घात लगाए चोर ने उसकी वाइक को चोरी कर लिया घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई