ऊना: बीटन से जिला मंडी के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भेजी गई राहत सामग्री
श्री सतगुरू ब्रह्मानंद, चेतना नंद भूरी वाले गरीबदासीय चैरिटेबल ट्रस्ट बीटन ने मंडी के बाढ़ पीड़ितों हेतु 351 राहत किटें भेजीं। ट्रस्ट ने कोरोना काल में 1000 राशन किटें, जानवरों के लिए चारा व दवाइयां दीं और जंगलों में पानी कुंड बनाए। पीजीआई चंडीगढ़ में लंगर सेवा व निशुल्क बस सुविधा भी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाती है।