गांगड़तलाई: नापला में पीएम मोदी की सभा में गांगड़तलाई क्षेत्र से सैकड़ों लोग हुए सम्मिलित, माही बांसवाड़ा परमाणु संयंत्र की रखी गई आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बांसवाड़ा के नापला में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में गांगड़तलाई क्षेत्र से सैकड़ों ग्रामीण, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, बसों व निजी वाहनों से पहुँचे और प्रधानमंत्री के भाषण को सुना।