बलियापुर: बलियापुर-जामेउल उलूम में आगमन को लेकर उलमाओं की हुई एक बैठक
जमियत ओलमाए हिन्द के नायब सदर हजरत मौलाना सैयद असजद मदनी के 25 सितंबर धनबाद के महाराजगंज मदरसा जामेउल उलूम आगमन को लेकर ओलमाओ की एक बैठक सदर जमियत ओलमा धनबाद के सदर मुफ्ती अब्दुल हई कासमी की अध्यक्षता में बुधवार की दोपहर 1:00 बैठक हुई। मदरसा इस्लामिया बलियापुर में आयोजित बैठक को लेकर आगमन की तैयारी को ले चर्चा हुई।