कांकेर: ग्राम मुड़पार में बाइबिल का विसर्जन कर धर्मांतरित पिता-पुत्र ने किया मूल धर्म में वापसी
Kanker, Kanker | Nov 12, 2025 कांकेर जिले में लगातार धर्मांतरण रोकने ग्रामीणों की मुहिम शुरू हो गई है और लगातार गांव गांव में बैठक लेकर धर्मांतरित परिवार को समाज में शामिल करने प्रेरित किया जा रहा है जिसका असर भी दिख रहा है ग्राम मुड़पार के नवल नेताम बीमारी से स्वास्थ्य लाभ उठाने धर्मान्तरण कर लिया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने समझाया और आज दिनांक 12 नवंबर दिन बुधवार द