मड़ावरा: मड़ावरा में बगैर प्रपत्र के अनाज परिवहन करते आयशर ट्रक और महिन्द्रा पिकअप को एसडीएम ने पकड़ा
मड़ावरा में सोमवार को सुवह करीब 10 बजे बगैर प्रपत्रों के अनाज परिवहन करते हुए एक आयशर ट्रक और एक महिन्द्रा पिकप को एसडीएम ने गल्ला मंडी के पास से पकड़ा है। बताया गया है कि सूचना मिली थी कि बगैर प्रपत्रों के एक आयशर ट्रक और एक महिन्द्रा पिकप अनाज परिवहन करके कही ले जाया जा रहा है इसी सूचना पर एसडीएम ने अचानक पहुँचकर पकड़ लिया और गल्ला मंडी के खड़ा करवा दिया है।