जुनावई थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद नगलिया निवासी भूरी देवी ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महिला के पति ओमप्रकाश की करीब 1 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। बताया कि एक वर्ष से परिवार के ही चार लोग उसके पति के हिस्से की जमीन को जोतते व फसल बोते हुए आ रहे हैं। जबकि महिला को उसके हिस्से का अनाज भी नहीं दिया है। पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज।