टुंडी: खरनी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय दीनी तबलीगी इजतिमा का समापन
Tundi, Dhanbad | Nov 9, 2025 टुंडी सीमा से सटे खरनी मे तीन दिवसीय जिला स्तरीय दीनी तबलीगी इजतिमा का समापन किया गया जिसमें टुण्डी के अलावे ज़िले के विभिन्न जगहों से लोग शामिल हुए मौके पर उपस्थित टुंडी के अजीमुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी ने रविवार शाम करीब 6:00बजे बताया कि यह आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को की गई थी जिसका समापन दुआओं के साथ रविवार को किया गया।..